Janmashtami 2021: Mathura Janmashtami 2021 की दिव्य झलक WATCH VIDEO | Boldsky

2021-08-30 156

This year, a coincidence like Dwapar Yuga is being made on Shri Krishna Janmashtami. Shri Krishna was born on Bhadra Krishna Ashtami Tithi at midnight in Rohini Nakshatra and Taurus. This year also a similar coincidence is happening on Janmashtami. This year Janmashtami will be celebrated on Monday, August 30. Watch Mathura Janmashtami 2021 Decoration FULL VIDEO VIRAL.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस साल द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है. श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि में मध्य रात्रि को हुआ था. इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर ऐसा ही संयोग बन रहा है. इस साल जन्माष्टमी सोमवार, 30 अगस्त को मनाई जा रही है. कृष्ण जन्माष्टमी का दिन बहुत शुभ होता है और मान्यता है कि इस दिन भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हालांकि इस दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है और नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. वीडियो में देखें मथुरा जन्माष्टमी 2021 की दिव्य झलक.

#MathuraJanmashtami2021

Videos similaires